Wednesday, September 7, 2022

सितारों से बातें

ढल गयी शाम,रात छा गयी
सितारोंकी मैफिल भी सज गयी

ढेर सारी बातें होंगी अब
इन सितारों के साथ

चांद भी याद रखेगा
आज की रात

कुछ दिल के राज खुलेंगे
हसीं मजाक होगा

महफिल होगी अब
और भी गुलशन
जब ये चांद शरीक होगा

बस ये भोर ना करे
अब जल्दी आने की

इन सितारों के साथ करनी
अभी काफी बातें है बाकी   

No comments:

Post a Comment